Friday, March 8, 2024

#H088 हम सबके भोले भंडारी

 #H088

   हम सबके भोले भंडारी

आदि देव शिव के अवतारी

सबकी रक्षा के लिए हुए विषधारी

गर्दन में नागधारी

तन पर भभूत धारी

चन्द्र मुकुट धारण कारी

गंगा की धारा के नियन्त्रण कारी

करते नंदी की सवारी

करें निवास  कैलास पर्वत पर

दुनिया के संघारक त्रिनेत्र धारी

आदि देव शिव के अवतारी

कहलाते हैं भूतेश्वर भी

बना रखा सब भूत प्रेतों को, आज्ञाकारी

हो जाते हैं प्रसन्न भक्त पर

चाहे वो बन जाऐ प्रलय कारी

राम, रावण, भष्मासुर

आदि हैं इनके आभारी

देव, दुष्ट, दानव, आदमी

सबके मंगल कारी

पार्वती पुत्र विनायक हैं आज्ञाकारी

नारी के सम्मान में बने अर्धनारीश्वर

सुखदायक भोले भंडारी

कला नृत्य के रचनाकारी

हर कलाकार, नटराज के पूजनकारी

अगर जीवन में है कोई लाचारी

तो याद करो बम बम भोले भंडारी

हम सबके भोले भंडारी

शंकर, शंभु भी कहलाते

आदि देव शिव के अवतारी


देवेन्द्र प्रताप 

दिनांक 18 फरवरी 2023,©

रेटिंग 9.87/10


#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...