Saturday, March 30, 2024

#H100 मौकापरस्त (Opportunist)

#H100

मौकापरस्त (Opportunist)

यह देख रह हैं, वो देख रहे हैं
ये भी देख रहे हैं, देखते रहे हैं

और भी देख लेगें, कुछ भी दे दो।
देख लेगें। देखते रहे हैं।

न पहले पता था, न आज पता है
पर देखते रहे हैं, देख रहे हैं
देख ही रहे हैं।

ऐसे कर्मचारी बोझ ही नहीं नासूर हैं
खुद करते नहीं हैं।
और से उम्मीद करते थकते नही।
करना सिखाते नहीं हैं
नया भी सीखते नहीं हैं।
अपना उल्लू सीधा करना भूलते नहीं।
कहते हैं, बताते हैं, जताते हैं
ये देखते हैं, वो देखते हैं, दिखाते हैं,
प्रोमोशन जल्दी पा जाते हैंं।
सही मायने में ऐसा मौकापरस्त फरमाते हैं।


देवेन्द्र प्रताप 

दिनांक 03 फरवरी 2024, ©

रेटिंग 9/10

#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...