#H097
मीडिया निष्पक्ष है ? (Is the media unbiased?)
मीडिया निष्पक्ष है ?
कुछ तथ्य तुम्हारे समक्ष है
ये प्रश्न, बढ़ा ही यक्ष है
मीडिया निष्पक्ष है ?
सच्चे नेताओं को अच्छा दिखाते रहे हैं
भ्रष्ट नेताओं को सच्चा बताते रहे हैं
अभिनेताओं को बढ़ा चढ़ा कर दिखाते रहें हैं
अभिनेत्रियों की सुन्दरता
बढ़ा - बढ़ा कर बताते रहें हैं
सौन्दर्य का सामान सदा बिकबाते रहे है
फिल्मों को अच्छा बताते रहे हैं
एक स्टार को 3 स्टार जताते रहे हैं
जनता को सिनेमा में बुलाते रहे हैं
सरकारों को अच्छा बताते रहे हैं
कभी कभी विपक्ष की बात भी चलाते रहे हैं
जमकर विज्ञापन की जुगत लगाते रहे है
मीडिया चैनल अपनी टीआरपी बढ़ाते रहे हैं
मीडिया निष्पक्ष है, बताते रहे हैं
हमें ऐतराज़ है इन पर
आज ये चैनल गैंगस्टर का
जेल से बिस्थापन लाइव दिखाते रहे हैं
गैंगस्टर का रसूख दिखाते रहे हैं
पुलिस एनकाउंटर न कर दे
ऐसा जताते रहे हैं
ऐसा कर किसको बचाते रहे हैं
मीडिया चैनल अपनी टीआरपी बढ़ाते रहे हैं
मीडिया निष्पक्ष है, बताते रहे हैं
मुद्दा दिखाने के लिए मुद्दा उठाते रहे हैं
कुत्ता पकड़ने को भी पूर्व में
लाइव दिखाते रहे हैं
ये देश को कौन सी दिशा पर लाते रहे हैं
बहस के लिए चैनल पर जमघट लगाते रहे हैं
जनता को मूर्ख बनाते रहे हैं
महंगाई, बेरोजगारी का मुद्दा उठाते रहे हैं
सरकारों के एक इसारे पर मुद्दा दबाते रहे हैं
हल्ला मचा मचा कर
खुद को निष्पक्ष बताते रहे हैं
अपना बिजनेस बढ़ाते रहे है
आम जनता का मुद्दा
मुनाफे के हिसाब से उठाते रहे हैं
चुनाव का सर्वेक्षण कराते रहे हैं
मुनाफे के हिसाब से दिखाते रहे हैं
किसी का जीतना और
किसी का हारना बताते रहे हैं
संविधान का तीसरा स्तम्भ है, पत्रकारिता,
खुद को निष्पक्ष बताते रहे है ?
मीडिया चैनल अपनी टीआरपी बढ़ाते रहे हैं
मीडिया निष्पक्ष है, ऐसा जताते रहे हैं
हम चैनल बन्द कर, इन पर शर्माते रहे हैं
हास्य का चैनल लगाते रहे है
मीडिया निष्पक्ष है, ऐसा जताते रहे हैं
दिनांक - 26 मार्च 2023, ©
रेटिंग 9/10