Sunday, March 24, 2024

#H095 आज होली है, मेरी प्यारी (It's Holi today, my love)

#H095      

आज होली है, मेरी प्यारी (It's Holi today, my love)


न छेड़ो, होली में नन्द के लाला

पीछे पड़ी हैंकई बृज बाला

ग्वाला, रोक न रस्ता इस समय,

हो न जाए, गोपियों हाथ मेरा मुंह काला

पीछे पड़ी हैंकई बृज बाला


तूने ऐसी मारी, मेरे पर पिचकारी 

भीग गयी, मेरी चूनर सारी

भीग गयी अंगिया हमारी

मैं चली, पास तेरे महतारी

लाल नीली पीली हो गयी, मैं सारी


न हो नाराज राधा, आज है होरी

ऐसे ही नहीं मारी मैंने, तेरे पर पिचकारी 

तू ही लगे, मुझे इस जग में सबसे प्यारी

न जा , आज पास मेरी  महतारी


मैं कृष्ण, तू मेरी राधा प्यारी

इसलिए मारी मैंने, तेरे पे पिचकारी 

खेल मेरे साथ होरी

रंग लगा और लगने दे

रंग प्यार का चढ़ने दे 

मेरी राधा प्यारी, मैं जाऊँ तेरे पे बलिहारी

है आज होली, मेरी राधा प्यारी


चल मोहे रंग ले, अपने रंग में  किशन मुरारी

मैं, आगे तेरे हारी

सखियाँ देख रही हैं, सारी

मैं हो गई, तेरी राधा प्यारी


चलो अब खेलें, मैया यशोदा संग होरी

रंग लगा दिया, दोनों ने मईया को

देख साथ दोनों को

हो गईंमाँ उन पर बलिहारी


आज है होली, मेरी राधा प्यारी

इसीलिए जग में कहलातेराधा किशन मुरारी

प्यार के लिए सदा रहे, जग इन पर बलिहारी

आज है होली मेरी  राधा प्यारी


देवेन्द्र प्रताप ,©

रेटिंग 9/10


#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...