#H091
मैंनेजर हो तुम लीडर बन जाओ (You are a manager, become a leader)
पानी में नहीं घुसेंगे
गीला होने का मज़ा भरपूर लेंगे
दूसरों की बजती रहे
बस यारो अपनी बचती रहे
हमें तो बस मांगना आता है
बस इसलिए मागेंगे
करना नहीं सीखा है
रचना नहीं सीखा है
सहायता करना नहीं सीखा है
बस दिखाना ही सीखा है
लीडर नहीं मैनेजर हैं हम
बस मांगना ही सीखा है
बस डांटना ही सीखा है
भाई कुछ कुम्हार से सीखो
एक तरफ वो थपकी से पीटे जाए
दूजे हाथ दे सहारा
ताकि बर्तन मन माफिक बन जाए
वरना सबकी सब मिट्टी रह जाए
साथियों का कौशल पहचानो
अपनी टीम की क्षमता को भी जानो
सीखो और सिखाओ
फिर जो चाहे वो हासिल कर लो
पहले सद् व्यवहार करके
अच्छे इन्सान बन जाओ
सच्चे लीडर होकर दिखलाओ
और सफल मैनेजर कहलाओ
देवेन्द्र प्रताप
दिनांक 01 सितम्बर 2023, ©
रेटिंग 9.75/10