#H090
सबका चहेता हूँ (Your loved one)
मैं सबका चहेता हूँ
तुमको कुछ अपनी सुनाता हूँ
अपने बारे में अच्छी बुरी बताता हूँ
अब सभी की पहुंच में आता हूँ
छोटे बड़े सभी को जल्दी भा जाता हूँ
सब से बात तेरी करवाता हूं
मौसम भी बतलाता हूं
मैसेज भी पढ़ पाता हूं
गणना भी करवाता हूँ
एक बारगी पासवर्ड भी मंगवाता हूँ
खबरों को ई-मेल से जल्दी भिजवाया हूँ
जल्दी से ई-मेल भी मंगवाता हूँ
दूर देश में होने पर
आमने सामने मीटिंग भी करवाता हूँ
अनजाने रास्ते पर
अनजाने शहर में
रास्ता भी बतलाता हूँ
मौजूद सभी सुविधाओं को
एक पल में बतलाता हूँ
काफी समय बचाता हूँ
रेडियो स्टेशन सुनवाता हूँ
गाने भी सुनवाता हूँ
गाने भी दिखलाता हूँ
फिल्में भी दिखलाता हूँ
गेम भी खिलवाता हूँ
भरपूर मनोरंजन करवाता हूँ
पर समय की बर्बादी
कारण भी बन जाता हूँ
पर अच्छे से उपयोग
करने वाले के लिए
ज्ञान का सागर भी
बन जाता हूँ
मालिक को लक्ष्य हासिल करने का
माध्यम बन जाता हूँ
फोटो भी खिंचवाता हूँ
वीडियो भी बनवाता हूँ
रील भी बनवाता हूँ
लाईव भी हो जाता हूँ
सोसल मिडिया से जुड़वाता हूँ
पेमेंट भी करवाता हूँ
पेमेंट भी मंगवाता हूँ
छुट्टे पैसों की दिक्कत से
दूर भगाता हूँ
एक क्षण में यहाँ से वहां
पैसे पहुँचाता हूँ
क्राईम केस इन्वेस्टीगेशन में
धमकी देने का
क्राइम की प्लानिंग करने का
अपराधियों को संगठित करने का
सबूत भी बन जाता हूँ
शातिर अपराधी भी पकड़वाता हूँ
सिग्नल न आने पर
काम करना बन्द कर देता हूँ
मेरी बैटरी चार्ज न होने पर
डब्बा मैं बन जाता हूँ
मैं मालिक की डार्लिंग
बन जाता हूँ
कभी कभी बीबी की
सौतन भी कहलाता हूँ
मालिक की कमजोरी
भी बन जाता हूँ
आंखों को बहुत जलाता हूँ
चश्मा जल्दी चढ़वाता हूँ
जल्दी नम्बर भी बढ़वाता हूँ
घरवालों को घर में
अलग अलग उलझाता हूँ
साथ में बैठने पर भी
बात नहीं करने देता हूँ
घर में क्लैश कराता हूँ
कभी कभी मैं हैक भी
हो जाता हूँ
फ्राड का कारण भी बन जाता हूँ
इसलिए मजबूत दोहरे स्तर का
पासवर्ड लगाने की
गुहार लगाता हूँ
मुझसे चिपके रहने की
तगड़ी लत लगवाता हूँ
न देने पर / छीन लेने पर
गुस्सा बहुत कराता हूँ
अत्यधिक प्रयोग करने पर
मानसिक रोग भी लगाता हूँ
डाक्टर से भी मिलवाता हूँ
मुझे छोड़ने की होने वाली
क्लास में पहुँचाता हूँ
क्या पूंछ मैं कौन हूँ ?
सबको पता है, मैं कौन हूँ ?
पढ़े-लिखे अनपढ़ सबकी
समझ में आता हूँ
देवेन्द्र प्रताप , ©
रेटिंग 9.83