#H081
फ्लैट मालिक की आस (Flat owner's hope)
दूसरी बार विजय पाऐ
जीत बढ़ी अदभुत है
मुखर होकर विजयी हुए हो
आशाऐं और भी बढ़़ती जाऐ
संगठन ये अदभुत है
टीम ये जुझारू है
पर सबको साथ लेकर चलना
अब मुश्किल होता जाऐ।
कठिन बहुत होता है
टिके रहना अपने शब्दों पर
जनता हर पल कुछ
अच्छा होने की आश लगाए।
वरना जल्दी ही बहकावे में,
और सत्ता पर फिर कई आरोप लगाए।
एक टर्म बीत गया।
दूजा आधा होने को है
जनता कब धैर्य रखे?
जब कुछ अच्छा हो पाए।
वेंड्डर से मुक्ति मिल जाए।
फ्लैट मालिक सच में,
मालिक बन जाए।
आर डबल्यू से आस लगाए्।
मैंटीनेन्स नियंत्रित हो,
बिल्डर को दूर भगाए।
मैंटीनेन्स एजेन्सी थर्ड पार्टी हो,
ओपन टेन्डर से ही आये।
आर डबल्यू कुछ जुगत लगाए।
तभी सभी का भला हो पाए।
वरना उच्च दरों पर मैंटीनेन्स,
फ्लैट आनर भरता जाए ,
कुछ मतलबी ही बिल्डर से
अपना अनैतिक लाभ उठाए।
संगठन की एकता को धता बताए।
औरों का हक मरवाए।
बिल्डर फल फूलता जाए।
फिर हम सब फ्लैट लेकर पछताए।
अब भी एक नहीं हो पाए।
फिर कुछ भी नहीं हो पाए।
देवेन्द्र प्रताप
दिनांक 23 अक्टूबर 2023, ©
रेटिंग 9/10