#H065
एक रोज ( A Rose)
रोज से मिलने गया एक रोज।
रोज से मिलने गया, हर रोज।
रोज मिली तो साथ में न था रोज।
रोज - रोज के चक्कर में,
आज न मिली रोज।
हर रोज मिली, पर रोज न मिला।
रोज को वेलेंटाइन डे ले गया।
रोज को रोज न दे पाया।
रोज की वजह से,
नाराज हो गयी रोज।
मत तोड़ तू रोज
मत मरोड़ तू रोज
मत छेड़ तू रोज।
किसी की है रोज।
तेरी होगी तो मिलेगी एक रोज।
तारीफ करके तू भी दे दे एक रोज।
न स्वीकार करे तो,
खोज ले कोई और रोज।
कोई न मिले तो,
दे तू खुद को एक रोज।
रोज है तो महक ले हर रोज।
रोज के बालों लगा तू,
हर रोज, एक रोज।
रोज संग रख तू रोज, हर रोज।
महकाते रहिये जीवन में रोज।
चहकते रहो, अपनी रोज के साथ रोज।
देवेन्द्र प्रताप
दिनांक 14 फरवरी 2024
©
रेटिंग 7.5/10