Wednesday, February 7, 2024

#H061 डर से डरना कैसा (Don't be afraid of fear)

#H061

डर से डरना कैसा (Don't be afraid of fear) 


ये क्या हो गया

कोई अपने सपनों को 

धोखा दे गया

अपनों को धोखा दे गया

आंसू वो दे गया

अपने घर में वो खो गया



कोई यह कह गया

जो डर गया वो मर गया

डर से जो आगे बढ़ गया

वो कुछ कर गया

जीवन में सफल वो हो गया

जिन्दा वो रह गया



वरना अपेक्षाओं के बोझ से

आत्महत्या वो कर गया

आंसू वो दे गया

अपने सपनों को धोखा दे गया



एक इम्तिहान में अगर

तू फेल हो गया, तो क्या हो गया

हमारा था हमारा ही रहता

यह तू क्या कर गया

न मिटने वाला दर्द तू दे गया



जिंदगी हर लम्हा इम्तिहान है

इस हार से जो आगे बढ़ गया

जिंदगी में हर इम्तिहान 

वो पास पर गया


हार और जीत जीवन में

जरूरी हिस्से हैं तो डर कैसा


डर से जो डटकर लड़ गया

जीवन में वो सफल हो गया


देवेन्द्र प्रताप 

दिनांक 04 सितम्बर 2023, ©

रेटिंग 9.4/100


#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...