Tuesday, January 30, 2024

#H057 पड़ोसन की डिनर पार्टी (Neighbour's Dinner Party)

#H057

पड़ोसन की डिनर पार्टी (Neighbour's Dinner Party) 

पड़ोसन ने डिनर पर बुलाया है
खाने में डोसा बनेगा या होंगे छोले।
ऐसा मन में मेरे आया है।
बीबी की सहेली ने बुलाया है।

उसने मुझे भैया ही बुलाना है।
ज्यादा दिमाग नहीं चलाना है।
बीबी बच्चों के साथ जाना है।
बीबी के साथ ही घर आना है।

उनके पति के साथ जाम छलक सकता है।
पैमाने से पैमाना लड़ सकता है।
हमारे पैमाने में बस पानी ही हो सकता है।
और चीयर्स की आवाज लगाना है
ध्यान रहे, हम पर इल्जाम नहीं लगाना है।

नाच - गाना हो सकता है।
शेर-ओ-शायरी हो चल सकती है।
उनके पति के साथ वक्त बिताना है।
कुछ उनकी सुनना है।
कुछ अपनी सुनाना है।
साथ ठहाके लगाना है।
दिल का कुछ बोझ,
हलका हो जाना है।
पड़ोसन की पार्टी में जाना है

क्या होगा इस पार्टी में ?
कुछ तो सीखकर आना है।
एक पड़ोसन‌ ने बुलाया है।
एक पड़ोसन  के साथ जाना है।
पड़ोसियों से व्यवहार बढ़ाना है।
मिलकर कुछ समय बिताना है।
दोस्ती का हाथ मिलाना है।
आपसी समझ बढ़ाना है।
बुलाने का आभार जताना है
पड़ोसन की पार्टी में जाना है

देवेन्द्र प्रताप
दिनांक 23 दिसम्बर 2023, ©

रेटिंग 9.2/10




#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...