#H050
जुमला (Political Statement)
जुमले पर मुझे कुछ कहना है
विरोधियों ने तो जुमला जुमला रटते रहना है
पहला जुमला
"जीरो बैलेंस" पर जनधन खाते खुल वाए
हर गरीब को बैंक तक ले आए
छोटी छोटी पूंजी पर भी ब्याज दिलाए
दूजा जुमला
"स्वच्छता अभियान" लाकर
शौचालय को हर घर बनाए
हर गरीब को अच्छे जीवन
जीने की आस जगाए
तीजा जुमला
जिनके न थे घर
उनके पक्के घर बनवाए
अब जुमलों की संख्या
क्या लिखें हम
जुमले तो दिन व दिन बढ़ते जाएं
इसलिए नम्बर नहीं लिख पाए
"बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ"
का जन जन में अलख जगाए
ताकि पुरुष महिला का अन्तर
भविष्य में कम हो पाए
धुंऐ में माँ बहु बेटियां
चूल्हा बहुत जलाए
"गैस सिलिंडर" देकर
धुंऐ से दूर कराए
साहूकारों से लेते थे मंहगा ऋण
"मुद्रा ऋण" देकर साहूकारों के
ब्याज के चक्कर से दूर भगाए
"किसान फसल बीमा" लाकर
बेमौसम बर्षा से
उनका बचाव कराए
डिजिटल को गति दिलाए
एप्लिकेशन, शिकायत, फोलोअप
अब आनलाइन करवाए
जनता की भाग दौड़ में कमी कराए
एक स्तर तक भ्रष्टाचार पर
अंकुश लगवाए
"जीएसटी" लाकर
प्रत्यक्ष कर प्रणाली को
पूरे देश में एक कराए
"नोटबंदी" करके
लाखों को कर प्रणाली में ले आए
डिजिटल भुगतान को
यूपीआई की गति दिलाए
कोरोना में जुमलों झड़ी लगाए
ताली थाली बजवाऐ
टीवी पर रामायण दिखाए
बैक्सीन बिकसित करवाए
हर सज्जन को टीका लगवाए
पर मैंदान छोड़कर घर में न छिप पाए
और बहुत से जुमले हैं
जिन्हें समझने की
विरोधियों से न कोई आस लगाए
मैं यह नहीं कहता
जुमले वाले सब कुछ कर पाए
बहुत अभी है आगे करने को
यह भविष्य में मजबूत सरकार ही कर पाए
विरोधी अपना जुमला
खुद ही न समझ पाएं
और खुद में ही फंसकर रह जाएं
जनता तक क्या पहुँचा पाए
विरोधीं करे जुमला जुमला
पर जनता को जुमले वाले ही मन भाए
पर अब भी जनता,
नये जुमलों से भी न घबराए
अगली बार भी जनता
जुमले वाले को ही लाए
दिनांक 30 अगस्त 2023,©
रेटिंग 8.5/10