Tuesday, January 2, 2024

#H049 नया जमाना (Skills create future)

#H049

नया जमाना  (Skills create future) 

 अगर करना कुछ, 

तुझे आता है।
तो तेरा यह जमाना है।

 
वरना डिग्रियाँ वाले बहुत है, इस जहाँ में।
जिन्हें रोना, धोना, कोसना आता है।
औरों को दोष लगाना आता है।

 
ज्ञान नहीं पूछा जाना है अब।
हर जगह कई रुप में उपलब्ध है
इंटरनेट पर सब कुछ मिल जाता है।

दिमाग से, 

कुछ नया बनाना है।

और करके दिखलाना है।
तभी तेरा जमाना है।
वरना, भीड़ में गुम हो जाना है। 

एआई ने ज्ञान को, 

सुलभ कराना है
एआई का जमाना है।
एआई का प्रयोग करो,
तब तुझे समझ ये आना है।

अगर तुझमें करने की शक्ति है,

लागू करने की क्षमता है।
तभी तुझे आगे जाना है।
तभी तेरा जमाना है।


वरना गाड़ी कैसे चलती है।
ये सबको मालूम होता है।
जो चला सके गाड़ी,
उसको ही चालक माना जाता है।
करने वाले का ही जमाना है।

देवेन्द्र प्रताप
दिनांक 30 नवम्बर 2023,©

रेटिंग 9/10

#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...