Monday, January 1, 2024

#H048 बदलाव ही जीवन है (Changes are life)

#H048 

बदलाव ही जीवन है  (Changes are life)


समय विदाई का आ गया,  

कौन कहां जाएगा, बताया जाऐगा

कुछ बिछड़ जाएंगे,  

खुशी इस बात की है, कोई दूर नहीं जाएगा

कुछ नया भी आएगा 

साथ बिताया समय बहुत याद आयेगा

यह हम सबमें बदलाव लाएगा

बदलाव ही जीवन है 

आने वाला आयेगा


ज्यादा मत सोचो, जल्दी मर जाओगे 

हवाओं का रुख मोड़ने की न सोचो

खिलाड़ी बहुत हैं यहाँहवा में उड़ जाओगे

जल्दी  शहीदी पाजाओगेभूत प्रेत बन जाओगे

आत्मा शांत नहीं रख पाओगे

बदलाव ही जीवन हैलाने वाला लायेगा


देवेन्द्र प्रताप, ©

रेटिंग 8/10


#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...