#H047
नटखट (Naughty)
नटखट है झटपट दौड़े,
बोले चटरपटर
है अपनी दादी माँ का लाडला,
पर लड़ता है अक्सर
दोनो खेलें और लड़ें अक्सर,
चिप्स,चाकलेट, फ्रूटी, है प्यारी,
लेता है बाबा से अक्सर
नहीं मिले तो लड़ता अक्सर
खाता है चाव से बेसन लडडू
नटखट है झटपट दौड़े
टीवी और मोबाइल देखे हरदम
कभी कभी सीढ़ियां चड़े नौ मंजिल,
दिन में कईवार
पढ़ने से कतराऐ हरवार,
नटखट झटपट दौड़े, कोई काम न करे
अगर मन में ठाने इकवार
नाम है इसका आदि,
खेले हरदम, साईकिल चलाए
मांगे खिलौना हरवार
नटखट झटपट दौड़े
देवेन्द्र प्रताप, ©
रेटिंग 8.5/10