Saturday, December 30, 2023

#H045 कालचक्र (Time Cycle)

#H045

कालचक्र (Time Cycle) 

यह साल तो अब बीत जाना है  ।
कुछ सीखें इसने हमको देते जाना है।
आगे इसको तो भुलाया जाना है।
समय के साथ आगे बढ़ते जाना है

अगला साल अब आने वाला है।
बदलावों को लाने वाला है।
बदलाव नियम हैं सृष्टि का ,
इनको जीवन में अपनाना है।
पिछली गलतियां नहीं दोहराना है।
यह तो कालचक्र है।
इसको आगे बढ़ते जाना है।

एक गया और एक आने वाला है।
कहाँ किसी के रोके रुकने वाला है।
कालचक्र है, इसको बढ़ते जाना है।

नववर्ष मुबारक हो आपने।
आगे बढ़ो और बढ़ते ही जाओ।
नये नये आयाम बनाओ।
स्वस्थ रहो, प्रसन्न रहो।
ईश्वर से हमने ऐसी दुआ लगाना है।
हमने तो बस यह कहते जाना है।
कालचक्र है, इसको बढ़ते जाना है।

देवेन्द्र प्रताप
दिनांक 24 दिसम्बर 2023, ©

रेटिंग 9/10


#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...