Friday, December 29, 2023

#H044 अतिआवश्यक कौशल (Communication)

#H044 

अतिआवश्यक कौशल (Communication) 

लिखना आता है, पढ़ना आता है।
बोलना भी आता है।
पर अपनी बात रखना नहीं आता है।
थोड़ा सा बोलकर रुक जाता है।
ऐसे में दिल दिमाग बहुत घबराता है।
इस अवस्था को ,
कमजोर संचार कौशल कहा जाता है ।
हर किसी को यह कौशल अतिआवश्यक है।
कविता से कवि यही समझाता है।

कमी जरूर है,
पर लाइलाज बीमारी नहीं।
दूर न कर सको,
ऐसी बात नहीं।

कुछ ऐसे प्रयास करो।
बहस प्रतियोगिता करो,
माहौल बदलो,
बोलने वालों के बीच रहो।
दृढ़ निश्चय करो,
कुछ न कुछ हर रोज करो
सतत् प्रयास करो,

जिससे हासिल होना है।
वही तुम्हें अब करना है।
गलत बोलने से नहीं घबराना है।
हर रोज बेहतर करते जाना है।
गलती नहीं दोहराना है।
इस समस्या को जड़ से दूर भगाना है।
संचार कौशल में विकसित हो जाना है।

देवेन्द्र प्रताप
दिनांक 09 दिसम्बर 2023, ©

रेटिंग 9/10

#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...