Sunday, December 24, 2023

#H039 वापू को संदेश (Message to Mahatma)

 #H039

 वापू को संदेश (Message to Mahatma) 

बहुत तरक्की कर गया अपना  देश

पर लग रहा है भटक गया ये देश

अभी गरीबी मिटी नहीं है

उंच नीच अभी छंटी नहीं है

कई जगहों पर भूखे सो जाते हैं लोग अभी

बहुत से बच्चे बंचित हैं स्कूल से अभी

भ्रष्टाचार पनप  गया है

नहीं मिल रहा कोई मार्ग

गरीब और गरीब हो रहा है

अमीर और अमीर हो रहा है

बेरोजगार बढ़ रहे हैं

बताया जा रहा है

सब ठीक हो रहा है

अभी तुम्हारे सोच वाला देश बना नहीं है

हर कोई सोच रहा है

शायद कोई बापू आए

आन्दोलन लाए

देश बचाए

सीने पर गोली खाए

फिर मूर्तियां लगवाएंगे,

नोट पर छपवाऐंगे

अपना काम बनाऐंगे

तुझको अपना बतलाऐंगे

अपना घर भर लेंगे

भूल जाऐंगे तेरे उपदेश

सत्य, अहिंसा और ईश्वर एक

वापू तुम अभी न आना,

यह है मेरा संदेश

अभी तुम्हारे सोच वाला देश बना नहीं है

देवेन्द्र प्रताप

©

रेटिंग 9/10

#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...