#H037
प्रसूति विभाग (Gynology)
वंश बेल बढ़ाने वाले जाते,
घर में किलकारी को,
लाने वाले जाते,
माँ -पिता बनने की,
आस लगाने वाले जाते।
परिवार नियोजन करने वाले जाते,
बच्चों में अन्तर रखने का,
सही तरीका, पता लगाने वाले जाते।
गर्भ धारण करने की,
जांच कराने जाते।
महिला के स्वास्थ्य की जांच कराने जाते।
जच्चा को वैक्सीन लगवाने जाते।
भ्रूण की हालत को, जानने वाले जाते।
इसका स्वास्थ्य जानने वाले जाते।
जच्चा की जांच कराने वाले जाते।
बच्चा स्वस्थ रहे,
इसकी चाह, रखने वाले जाते।
घर में कान्हा की आस, लगाने वाले जाते।
घर आये लक्ष्मी,
ऐसी चाहत, रखने वाले भी जाते।
बच्चे का जन्म कराने जाते।
बच्चे को माँ का दूध न आने पर,
इलाज कराने जाते।
स्त्री रोंगों का इलाज कराने जाते।
बच्चों को न पाने वाले जाते,
अन्य तरीकों की सलाह लेने जाते।
अनचाहा गर्भ गिरवाने जाते,
बीमारी ग्रसित गर्भ हटवाने जाते।
बढ़े वजन को घटाने की,
सलाह लेने भी जाते।
वजन घटा छरहरी काया पाते।
कभी नार्मल, कभी सीजेरियन से,
बच्चे पैदा हो पाते।
सीजेरियन से स्त्री और पुरुष,
बहुत घबराते।
प्रसूति डाक्टर, जब बच्चे के बारे में बतलाते
स्त्री और पुरुष के चेहरे पर,
एक बड़ी खुशी का अहसास कराते।
कभी - कभी मायूसी भी लाते।
जब जच्चा बच्चा में से,
कोई नहीं बचा पाते।
कभी - कभी परिवार ऐसे में,
अपना आपा खो जाते।
डाक्टर से ही लड़ जाते।
डाक्टर के आगे भी होता है, ईश्वर।
उसके आगे, सभी नतमस्तक हो जाते।
पर लोग समझने में देर लगाते,
इसीलिए डाक्टर से भी लड़ जाते।
बच्चे के लिंग की जांच कराने जाते,
ऐसे लोग इंसानियत को,
बदनाम कर जाते।
काम यह है गैरकानूनी,
पर करने यह बाज न आते।
लड़का हो लड़की,
दोनों ही मात पिता का मान बढ़ाते।
वंश बेल आगे ले जाते।
यह सब काम प्रसूति विभाग में आते।
देवेन्द्र प्रताप
दिनांक 23 अक्टूबर 2023,©
रेटिंग 8/10