Monday, December 11, 2023

#H036 पनौती ( Unlucky)

#H036
पनौती ( Unlucky) 

तेरा सब ठीक चल रहा हो ।
सफलता मिलती दिख रही हो  ।

कोई बीच में आ गया हो,
टोका- टाकी कर गया हो,
तुझे पे नजर लगा गया हो,
तुम पर मुस्कुरा गया हो,
तेरा बनता काम बिगड़ गया हो।

कोई बात नहीं है अगर,
ऐसा इक बार हुआ हो।
इत्तेफाक से हो गया होगा  ।
फिर से काम जमाना होगा  ।
किसी पर संदेह नहीं जताना होगा  ।

अगर फिर से ऐसा गया हो,
बार बार ऐसा ही हो जाता हो।
तो बीच  में टपकने  वाला,
हर बिगड़े  काम पर मौजूद रहने वाला,
अपना असर दिखा गया हो  ।
ऐसे में संदेह जताना होगा  ।

हम पर मुस्कुराने वाले को,
हमारा हितेषी बनने वाले को,
हर बार काम खराब करने वाले,
साक्षी का पता लगाना होगा ।

ऐसा व्यक्ति किसी को नहीं भाऐगा  ।
यह अफसोस भी नहीं जताऐगा  ।
काम खराब होने पर चुपचाप नहीं जायेगा  ।
ऐसे में भी अपना मौका,
ढूँढता ही पाया जायेगा  ।
तो हर किसी से फिर यह,
पनौती ही  कहलाऐगा  ।
अगली बार कार्यक्रम में
इसको को नहीं बुलाया जायेगा ।

देवेन्द्र प्रताप
दिनांक 22 नवम्बर 2023,©

रेटिंग 8.5/10

#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...