Wednesday, November 22, 2023

#H015 समस्या ही सुधार का पहला कदम होती है (The problem is the first step towards improvement)

#H015

समस्या ही सुधार का पहला कदम होती है 

(The problem is the first step towards improvement)

यदा - कदा सबके जीवन में
आती है, कोई न कोई व्यथा ।
पर तुम खुद से न होना खफा |
व्यथा से खुद को न दूर भगाओ ।

आ जाती है, सबके जीवन में, 
कभी न कभी दुविधा  ।
कौन  सही है, कौन गलत है
सही रास्ते को हम कैसे पाएं
फंस कर रह जाता है, इंसान  ।
ऐसे में सब्र रखो, मत घबराओ

खुद की गलती को स्वीकारो।
दिन में कुछ समय,
खुद के साथ बिताओ  ।
घटनाक्रम को फिर से दोहराओ ।
क्या हुआ, कब हुआ, कैसे हुआ,
कहाँ हुआ, किससे हुआ,
क्या नही हुआ, क्यों हुआ  ।
इस पर तुम ध्यान लगाओ  ।

जो हुआ है, उसको कैसे सुधारें  ।
इस पर तुम दिमाग लगाओ  ।
अपनों के साथ विचार करो।
कभी किसी के विचार को,
जल्दबाजी में मत ठुकराओ  ।
जांचों, परखो, फिर अपनाओ  ।

किस - किस से है, सम्बन्धित समस्या
इन पर ध्यान लगाओ  ।
इन सब में ज्यादा सम्बंधित को,
तुम आगे लेकर लाओ  ।

इन सबके मूल कारण का,
जड़ में जाके पता लगाओ  ।
अब इन मूल कारणों पर,
मौजूदा नियंत्रणों का,
पता लगाओ  ।
मूल कारण को खत्म करने लिए
समाधान बनाओ ।
समाधान का परीक्षण कर,
सत्यापन करवाओ ।
अगर सुधारात्मक कार्य हुआ सत्यापित।
तो सिस्टम में दर्ज कराओ।
सिस्टम पहले से है, तो बदलाव करो  ।
अगर नहीं है सिस्टम,
तो फिर उसे बनाओ  ।

इस बदलाव को,
लागू करने वालों को सिख लाओ।
करते हुए काम, चुपचाप,
उनका निरिक्षण करवाओ  ।
अगर जरूरी हो, तो
और सुधार कराओ
पहले और बाद का
तुलनात्मक चित्रण करवाओ।
जहाँ कहीं हो सम्बंधित प्रोसेस,
उसमें यह सुधार लगाओ।

इसी ज्ञान को
अपने जीवन में अपनाओ,
हर समस्या को सुधार का
पहला कदम बनाओ  ।
पर समस्या को न दोहराओ।
हर मुश्किल को,
उसके हल तक पहुँचाओ

देवेन्द्र प्रताप
दिनांक - 08 जुलाई 2023,©

अंक 8.5/10

#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...