Thursday, November 23, 2023

#H016 श्रम का प्रतीक ( A Symbol of Labor )

#H016

श्रम का प्रतीक ( A Symbol of Labor ) 

मैं गधा
तू गधा, ये गधा, वो गधा
मत कहो किसी को गधा
वरना बन जाओगे तुम भी गधा
श्रम का प्रतीक होता है गधा

करता है हर काम गधा,
बिना करे आराम, गधा
फिर भी लगता है सबको
सरेआम मूरख, गधा

इसका कारण है प्यारे
बिना शिकायत जो करे
बिरोध बिना जताए जो करे,
सदा करता रहे काम गधा

ना किसी क़ो मारे
ना किसी को काटे
सदा करता है यह काम, गधा
कभी कभी दुल्लती मारे  ये गधा

ऐसा जो भी करता है
समझा जाए गधा
करता है श्रम पर अभिमान
फिर भी कहलाए गधा
श्रम का प्रतीक होता है गधा
जो बोले किसी को गधा,
सच में वो ही होता है गधा

देवेन्द्र प्रताप
दिनांक 24 सितम्बर 2023,©

अंक 8/10

#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...