#H008
भावना (Emotions)
अच्छा है खुशी मनाना,
मिठाई खिलाना, पार्टी में बुलाना,
घर पर बुलाना, बढ़ा चढ़ाकर बतलाना
अपनी सफलता, संपन्नता जताना
अच्छा नहीं संपन्नता का उन्माद जताना
अच्छा नहीं किसी को छोटा जताना
जो जैसा भी है उसको वैसा अपनाना
गलती से किसी को ठेस न लगाना
सब सफल हो संपन्न हों आगे बढें
हमने तो बस यही जताना
अच्छा है खुशी मनाना,
जीवन नश्वर होता है,
सहज होकर खुशी मनाना
वस्तुएँ तो भौतिक है क्षणभंगुर हैं
टूटने पर दुख होता है
तुम अफसोस जताना
इनको नहीं है मुमकिन
साथ अपने ऊपर ले जाना
अच्छा है खुशी मनाना,
देवेन्द्र प्रताप
दिनांक 19 अक्टूबर 2023
अंक 8.7/10