#H009
सुरक्षित दीवाली (Safe Diwali)
रोशनी से जग मग हो रहे हैं
हर घर और बाजार
बल्ब और झालर लगाओ
तरह - तरह की लाईट जलाओ
ध्यान रहे अच्छी गुणवत्ता
वाली ही तार लगाओ
आग लगने से घर को बचाओ
बच्चों धुंए वाले पटाखे न चलाओ
ग्रीन पटाखे ही चलाओ
धुआं करने से बच जाओ
पटाखे की आवाज
तुम खूब पाओ,
मुर्गा छाप पटाखे भूल जाओ
अनार, सुतली बम, रोकेट बम
तुम न चलाओ
खुद की सुरक्षा बढ़ाओ
प्राकृतिक रंगों से रंगोली बनाओ,
घर को सजाओ
गणेश और लक्ष्मी जी का
पूजन करो,
घी - तेल के दिऐ जलाओ
सपरिवार मिलकर आरती गाओ
खीलें खाओ, परवल खाओ
मुरमुरा चबाओ,
चीनी के हाथी, घोड़ा, ऊंट
तोड़ तोड़कर खाओ
मिठाई खाओ और खिलाओ
जुआ खेलकर तुम
लक्ष्मी का न अपमान करो
अपनो से आशीर्वाद पाओ
दोस्तों से मिलो और गले लगाओ
जगमग रहे सबका जीवन
ऐसी ईश्वर से दुआ लगाओ
मिठाई बाजार से मत लाओ
मिठाई घर पर ही
काजू, बादाम, किशमिश,
या बेसन से बनवाओ
नकली खाने से बच जाओ
अपने प्यारों को
बीमार होने से बचाओ
न बनानी आती हो तो
यूट्यूब से पता लगाओ
अगर हो सके तो
किसी जरूरतमन्द के घर में
दीवाली मनाने का इन्तजाम करो
उसके चेहरे पर मुस्कान लाओ
और ढेर सारी दुआऐं पाओ,
इस तरह से सुरक्षित दीवाली मनाओ
देवेन्द्र प्रताप
दिनांक 09 नवम्बर 2023
अंक 9/10