#H010
पानी (Water)
पानी कहाँ - कहाँ से आता है ?
मैं आप सबको बतलाता हूँ
बर्फ के ग्लेशियर पिघलने से आता है
फिर नदियों में बह जाता है
बहकर समुद्र में मिल जाता है
गर्मी बढ़ने से समुद्र का पानी
भाप बनकर उड़ जाता है
ठण्डा होकर बादल बन जाता है
बादल बर्ष कर जमीन पर आ जाता है
फिर नदियों और नहरों में बह जाता है
तालाबों, झीलों में भर जाता है
फसलों में भी पानी लग जाता है
धरती में भी समा जाता है
जिससे पानी का स्तर बढ़ जाता है
धरती के अन्दर से
नल से भी निकाला जाता है
पानी का चक्र यों ही चलता जाता है
फसलों में भी धरती के अन्दर का
पानी बहुत लगाया जाता है
जिससे पानी का स्तर जल्दी गिरता जाता है
यह हम सबकी चिंता बहुत बढ़ाता है
मेरे घर में तो पानी
केवल नल से आता है
बच्चों को ऐसा लगता है
ऐसा नहीं है बच्चों
ये जमीन के अन्दर से ही आता है
नल से पानी लेता हूँ
मग में पानी भरता हूँ
गिलास से पानी पीता हूँ
पानी न बर्बाद हो जाए
इसलिए आधा गिलास ही लेता हूँ
अगर जरूर पड़ी पानी की
तो फिर से थोड़ा लेता हूँ
सोकर उठने पर, पानी पीता हूँ
खेल कर आने पर, पानी पीता हूँ
रेल में आते - जाते पानी पीता हूँ
बस में आते - जाते पानी पीता हूँ
पानी बिना पिए नहीं रह पाता हूँ
पानी पर ही जीता हूँ
पानी से हाथों को धोता हूँ
पानी से कपड़े धोता हूँ
पानी से बर्तन धोता हूँ
पानी से रोज नहाता हूँ
पानी को रोज पौधों में लगाता हूँ
पानी बिना पिए नहीं रह पाता हूँ
आप सबसे से विनती करता हूँ
पानी मत बर्बाद करो
मैं इंसान हूँ, मैं पौधा हूँ, मैं जीवन हूँ
मैं पानी पर ही जीता हूँ
दुनिया में पानी बहुत है
पर पीने लायक बहुत कम है
इसीलिए मैं डरता हूँ
अगर ये जल्दी खत्म हो गया
तो फिर पानी बिना मैं कैसे जीता हूँ
मैं इंसान हूँ, मैं पौधा हूँ, मैं जीवन हूँ
मैं पानी पर ही जीता हूँ
देवेन्द्र प्रताप
दिनांक 06 नवम्बर 2023
अंक 8.8/10