Sunday, November 19, 2023

#H003 नोटा (Nota - None of the above)

#H003
नोटा (Nota - None of the above) 

हम न हिन्दू बनेगा,
न मुसलमान बनेगा |
अपना तो वोट,
नोटा पे लगेगा
तेरा नोट, हमको न जमेगा
तेरी दारू, हमको न चढ़ेगी
हम न जाति-पांति में बंटेगा

तेरी शराफ़त चन्द दिनों की है
फिर हम ही लुटेगा |
यहाँ सब कुछ बिकेगा |
तू ही सरेआम,
लुटेरा निकलेगा |
हर लड़ाई की वजह
तूही निकलेगा
गलत नेता चुन गया तो
जनता को ही ठगेगा

मेरा इंसान न झुका है, न झुकेगा
मेरा ईमान न बिका है, न बिकेगा
हम न हिन्दू बनेगा,
न मुसलमान बनेगा

जो रचे आने वाले,
भारत की इबारत |
बस वही हमको जंचेगा |
न जंचा कोई हमें तो
अपना वोट,
नोटा पे लगेगा |

पता नहीं हमारा देश,
कब हिन्दू - मुसलमान,
होने से बचेगा
जाति - पांति में न बंटेगा
न पूरब, न पश्चिम में बंटेगा
न उत्तर - दक्षिण से भिड़ेगा
वोट देने में न, भावुक बनेगा
ऐसा हम सबको, कब दिखेगा

वोट सच्चे पे दबेगा
वोट अच्छे पे पड़ेगा
जो हमारी सुनेगा
खड़े जो साथ हमारे,
लड़े जो साथ हमारे,
वोट उसी नेता को, मिलेगा
अगर न जंचा कोई हमें तो
अपना वोट,
नोटा पे लगेगा
हम न हिन्दू बनेगा
न मुसलमान बनेगा
जाति - पांति में न बंटेगा

देवेन्द्र प्रताप
दिनांक 18 नवम्बर 2023

अंक 9.7/10



#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...