Sunday, November 19, 2023

#H004 लापरवाही (Negligence)

#H004
लापरवाही (Negligence) 

तेरी ऐसी की तैसी हो गयी
जो की तूने लापरवाही
खेलना बन्द हो गया
साथ में गयी पढ़ाई
मिलने भी नहीं आता कोई
कहाँ गये सब सखा कन्हाई
अब सुबह दोपहर और शाम
लेता हूँ  टेबलेट और सिरप ओ मेरे भाई

दर्द के मारे हो गई
तेरी ताथा थईआ
खानी पड़ती है साथ में कड़वी दवाई
उठना बैठना हुआ मुहाल
किसी और पर हूँ मैं निर्भर
ऐसा हो गया मेरे भाई
ये तूने कैसी समझदारी दिखलाई
तेरी ऐसी की तैसी हो गयी
जो की तूने की लापरवाही

इसलिए मैं कहता हूँ
सरेआम सब भाई
मत वरतो जल्दबाजी
रखो संयम, जाने दो
अगले को तुम भाई
वरना हो जायेगी
तेरी ऐसी की तैसी
जो की तूने की लापरवाही

दिनांक 08 अक्टूबर 2023

अंक 8.5/10

#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...