Monday, November 20, 2023

#H011 काली दिवाली (Sad Diwali)

#H011

काली दिवाली (Sad Diwali) 

आज कैसी दीवाली है
यह काली दीवाली है
सबको याद दिलाने वाली है

एक का भाई, एक का पिता
एक का पति, एक का ससुर
एक का मामा, एक का बाबा
एक का बेटा, सबको
याद दिलाने वाली है
एक बार फिर से रुलाने वाली है

किसी की अच्छाई
याद कराने वाली है
किसी को भुलाने वाली है
जिंदगी यहाँ से
आगे जाने वाली है
जिदंगी अच्छे पल भी
आगे लाने वाली है
यह काली दीवाली है
आज ऐसी दीवाली है
जीवन में फिर से
रोशनी लाने वाली है
जिंदगी कहाँ रुकने वाली है

देवेन्द्र प्रताप
दिनांक 12 नवम्बर 2023 ©

अंक 8/10

#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...