Sunday, November 19, 2023

#H005 चूर्ण (Powder)

#H005

चूर्ण (Powder) 

माँ ने चटाया बचपन में चूर्ण
तुमने चाटा बीमारी में चूर्ण
स्वाद बने मुहं का
इसलिए भी तुमने खाया चूर्ण

चलो पता लगाएं
कैसे बनता है यह चूर्ण
कई तत्वों का मिश्रण होता है चूर्ण

औषधियों को कूट कूटकर
तत्वों को महीन पीसकर
छलनी में छानकर
एक निर्धारित अनुपात में
तत्वों को मिलाया जाता है
स्वादिष्ट लगे इसलिए इसमें
मीठा या नमक मिलाया जाता है
तब जाकर बनता है चूर्ण

फांकी मारा जाता है चूर्ण
शहद मिलाकर चाटा जाता है चूर्ण
लस्सी में पिलाया जाता है चूर्ण
मरीज को पता न चले
क्या दिया गया है पुड़िया में
इसलिए भी बनाया जाता है चूर्ण

आयुर्वेद और प्राकृतिक इलाज में
खूब खिलाया खाया जाता है चूर्ण
चूर्ण की गोलियां बनाकर भी
खिलाया जाता है चूर्ण
वैद्य, हकीमों और पंसारियों का
धन्धा खूब चलाता है चूर्ण
कभी न कभी
सबके मन भाता है चूर्ण

देवेन्द्र प्रताप
दिनांक 08 नवम्बर 2023

अंक 8.8/10


#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...