Thursday, May 8, 2025

#H442 सिंदूर : नारी शक्ति की पहचान "Sindoor: The Identity of Womanhood and Strength"


#H442
सिंदूर  : नारी शक्ति की पहचान "Sindoor: The Identity of Womanhood and Strength"

महिलाओं की शान है।
महिलाओं का मान है।
सुहागन की पहचान है
महिलाओं का अभिमान है।

सिंदूर लाल रंग ही नहीं है।
सीमा रेखा की पहचान है।
खुशियों का अरमान है।
चहकने की तान है।

मिट जाए जिसका सिंदूर
जिंदगी जीते जीते शमशान है।
फिर होता रंग रूप का बलिदान है
सुहागन की पहचान है।

सजना का मान है।
सजने का अरमान है।
शादी में मांग सिंदूर भरने  से
मिलती महिला को पहचान है।
सुहागन की शान है।

मिटाया है जिन्होंने कईयों का सिंदूर
अब उनके लिए
मौत का फरमान है ।
आतंक को पहुंचाना शमशान है।
'आपरेशन सिंदूर" से ही
उनको पहुंचाया शमशान है।
सिंदूर सुहागन का मान है।
सेना ने दिलाया न्याय है।
नारी शक्ति की पहचान है।

देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 08 मई 2025,©
रेटिंग 9.8/10

#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...