Saturday, March 29, 2025

#H418 संभल जाओ, भाई (Be Careful in time)

#H418
संभल जाओ, भाई (Be Careful in time)

साल खत्म होने को आई,
मेडिकल चेकअप कराने की
याद मुझे अब आई।

पत्नी के साथ मैंने, चेकअप करवाई।
रिपोर्ट में कुछ बात निकल कर आई।
अस्पताल-अस्पताल दौड़ाई,
जितना पैसा मिला कंपनी से,
उसका कई गुना खर्च करवाई।

ऐसे में बुजुर्गों की बात याद आई—
गए थे नमाज़ अदा करने को,
रोज़ा करने पड़ गए, भाई।
अभी जांचें जारी और दवाई,
भली हमने मेडिकल चेकअप करवाई।

पर संतुष्टि है कि बीमारी,
जानकारी में आई।
इलाज कराएंगे, मुक्ति पाएंगे,
सेहत से आगे कुछ नहीं है, भाई।
समय पर संभलना ज़रूरी है, भाई।

चेकअप ही काफ़ी नहीं होता,
उपचार बहुत ज़रूरी है, भाई।
साथ-साथ में आहार-विहार पर भी
ध्यान रखो, मेरे भाई।
काफ़ी नहीं पड़ती केवल दवाई।


देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 29 मार्च 2025,©
रेटिंग 9.7/10

#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...