#H416
प्लांट कैसे चमकाओ (How to make a plant shine)
ऐसे प्लांट चमकाओ।
एक जैसे साइन बोर्ड लगाओ।
कभी भी साइन बोर्ड
धूमिल न हो पाए।
अगर धूमिल हो जाए,
तो तुरंत बदलवाओ।
मार्किंग को चमकाकर रखो।
पैदल पथ, मैटेरियल पथ,
वाहन पथ, लिफ्टर पथ —
अलग-अलग बनवाओ।
संभव हो तो
डिजिटल मार्किंग लगाओ,
बार-बार बदलने से बच जाओ।
प्रशिक्षण पर पूरा जोर लगाओ।
सुरक्षा, गुणवत्ता और उत्पादकता,
नवाचार की प्रतियोगिता कराओ।
छोटे-छोटे कामों के भी
मानक निर्देश बनाओ।
कार्यस्थल पर
हर पार्ट, हर बिन, हर ट्रॉली में,
हर हाल में टैग लगाओ।
स्टेटस भी हर जगह लगाओ,
पार्ट मिक्सिंग और
गलत डिलीवरी से बच जाओ।
यूज्ड टैग, प्लास्टिक पैकिंग आदि
फर्श पर न गिराओ।
कचरे को निर्धारित बिन में डालो,
शॉप फ्लोर को साफ रखो।
फायर फाइटिंग सिलेंडर को
उपयोग के लिए तैयार रखो।
बाहर निकलने के रास्ते पर
ग्लोइंग साइन बोर्ड लगाओ।
ब्लाइंड स्पॉट पर मिरर लगाओ,
आपातकालीन द्वार
हमेशा पहुंच में रखो।
सीढ़ियों पर एंटी-स्किड टेप लगाओ।
पीली रिफ्लेक्टिव टेप भी लगाओ।
आने और जाने की दिशा सूचक भी लगाओ।
मोबाइल न चलाने का और
रेलिंग पकड़ने का संदेश भी लगाओ।
सभी डिस्प्ले बोर्ड अपडेटेड रखो।
पेपर ऐसे लगाओ
जो तीन मीटर की दूरी से पढ़ा जा सके,
वरना डिस्प्ले का मतलब भूल जाओ।
संभव हो तो हर विभाग में
डिजिटल बोर्ड लगाओ।
प्राथमिकता तय करो,
नई तकनीक अपनाओ—
जैसे ऑटोमेशन, आईओटी, एआई।
हर जगह क्यूआर कोड लगवाओ,
समय बचाओ, गति बढ़ाओ,
त्रुटियां कम करते जाओ।
डिजिटलीकरण पहले कराओ—
जैसे प्रोसेस का डाटा,
प्रोडक्शन, ट्रेसिबिलिटी,
इंस्पेक्शन, विजिटर्स,
प्रशिक्षण, सप्लायर,
प्रोसेस के निर्देश,
प्रदूषण डिस्क्लोजर बोर्ड।
और भी डाटा को
डिजिटाइज कराओ,
डिजिटलाइजेशन बढ़ाओ,
डिजिटल कंट्रोल चार्ट लगाओ।
कंपनी में विभिन्न स्तर पर
प्रशिक्षण केंद्र बनाओ—
जैसे:
कंपनी की बेसिक जानकारी,
सुरक्षा, उत्पाद, प्रोसेस,
इलेक्ट्रिकल, मेंटीनेंस—
हर सेक्शन में प्रशिक्षण केंद्र बनाओ।
प्रत्येक क्षेत्र का लीडर बनाओ,
एरिया चेक शीट बनाओ।
मौजूदा स्थिति के चेकपॉइंट बनाओ,
समय-समय पर समीक्षा करते जाओ।
हर विभाग में
तीन साल का प्लान बनाओ।
बजट समय पर पाओ,
हर कर्मचारी तक पहुंचाओ,
काम प्लान से कराओ —
प्लांट ऐसे चमकाते जाओ।
देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक: 27 मार्च 2025, ©
रेटिंग 9.8/10
#H475 7 मासूम (7 Innocents)
#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...
-
#H054 नया सवेरा (New Dawn) विदाई को अन्त न समझो। यह तो एक नया सवेरा है। जो जोड़ा है, अब तक तुमने, उसमें नया और कुछ जुड़ जाना है। सीख...
-
#H022 गुरु मार्ग (Teachings) समाज में रहे भाईचारा, एकता,सच्चा धर्म, सेवा, मानवता है, मूल सिद्धांत तुम्हारा । धर्मिक सहिष्णुता और बढ़ाओ।...
-
#H115 तेरा कितना हुआ (Increment) "यह कविता वेतन वृद्धि और पदोन्नति की घोषणा के बाद कर्मचारियों में उत्पन्न मानवीय वातावरण को दर्शाती ...