Wednesday, March 26, 2025

#H415 जीवन के कप्तान बनो‌ (Be the Captain of Your Life)

#H415
जीवन के कप्तान बनो‌ (Be the Captain of Your Life)

हाल भले ही
कुछ भी हो जाए,
कप्तान जहाज छोड़कर
बाहर न जाए।
जब तक अंतिम
यात्री बाहर न आए,
इसलिए वो कप्तान कहलाए।

दिशा बताए, गति बताए,
मौसम का भी पता लगाए।
हर स्थिति में रणनीति बनाए,
सम्मान सभी को देता आए,
फिर सम्मान सभी से पाए।

वास्कोडिगामा की याद
हमें इतिहास कराए,
भारत तट पर नाव से आए,
नया अध्याय बनाए।

जीवन भी जहाज है, प्यारे,
कप्तानी भी है खुद के सहारे।
जीवन की दिशा और गति को जानो,
हालात को भी समझो,
रणनीति बनाकर आगे बढ़ो,
जीवन की कप्तानी संभालो।

हार, जीत, यश और अपयश—
सब जीवन के पहलू हैं,
खुशी से इन्हें गले लगा लो।
कप्तान बनो, परिवार चला लो।

देवेंद्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक: 26 मार्च 2025, ©
रेटिंग: 8.5/10

#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...