Monday, February 24, 2025

#H389 कौन है ? वो। (Who is She ?)

#H389
कौन है ? वो। (Who is She ?)

बादल गरज रहे हैं
रात अंधेरी छाई हुई है
बिजली चमक रही है।
हरी घास पर,
सांप मचल रहा है।

पास में पायल खनकी रही है।
गोरी कंगन आपस में  लड़ा रही है।
लगता है जैसे प्रियतम बुला रही है।
बारिश माहौल को संगीन बना रही है।

हवा फुहार को छितरा रही है।
गोरी का पल्लू उड़ा रही है।
मेंढकी जोर से टर्रा रही है।
लगता है जैसे मेंढक बुला रही है।
झींगुर सुर लगा रहे हैं
मक्खी भिनभिना रही हैं।
घोड़े की टापों की आवाज
टपटप से आ रही है।
साथ में घण्टी की आवाज आ रही है।

झरने की आवाज आ रही है।
रह रह ध्यान भटका रही है
मच्छर टिन्ना रहे हैं।
जुगनू भी टिमटिमा रहे हैं।

बंदर बारिश में ठिठुर रहे हैं।
डालियों पर सिकुड़
झुंड में बैठ रहे हैं।

मुर्गा भी इधर उधर भाग रहा है।
खरगोश पर सांप लपक रहा है।
केकड़ा जमीन पर रेंग रहा है।

चारों ओर सन्नाटा सा छाया हुआ है।
जब बिजली चमक रही है।
कुछ - कुछ चीजें दमक रही हैं।
गोरी सुर लगा रही है।
प्रियतम को बुला रही है।

सुनसान में गोरी की आवाज
हम सबको डरा रही है।
रस्ते पर आगे बढ़ने से
जान हलक में आ रही है।
कौन है वो ? और किसे बुला रही है ?
वीराने में सरगम की आवाज
कहां से आ रही है ?
कौन वियोग को जता रही है ?

देवेंद्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 24 फरवरी 2025,©
रेटिंग 9.7/10

#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...