Sunday, February 23, 2025

#H388 नींद (Sleep) 😴

#H388
नींद (Sleep) 😴

अगर तुम चाहो सुंदर काया,
तो हर रोज जल्दी से सो जाओ ।

देर रात तक जग-जग कर तुम
खुद को रुग्ण बनाओ।
चिढ़ चिढ़े होते जाओ।
दिन में न खुश दिख पाओ।
और न ही अपना
शत-प्रतिशत दे पाओ।
दफ्तर में अपना मान घटाओ।

पति से पत्नी न बात करे ।
पत्नी से पति न बोले।
पर दोनों रात्रि में विश्राम करे ।
प्रेमालाप की फिर कौन बात करे ?

नींद पूरी न होने से
क्यों बीमारियों को पास बुलाओ।
फिर चिकित्सक के
अक्सर चक्कर लगाओ।

कभी-कभी नींद के कारण
सड़क पर टक्कर कर जाओ।

नींद तुम रोज पूरी लो‌।
नींद सदा तुम गहरी लो।
थकने पर ही सोने जाओ।
जीवन में आनंद उठाओ।

देवेंद्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 23 फरवरी 2025, ©
रेटिंग 9.5/10

#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...