#H375
गुलदस्ता (Bouquet) 💐
गुलों का आगाज हुआ है
गुलों से सजा बजार है।
गुलाबी, पीले, लाल, बैंगनी,
सफेद रंगों से भरा बजार है।
फूलों की आयी बहार है।
आई है बसंत ऋतु,
बागों में बहार है।
जिया मेरा बेकरार है।
कब मिलेंगे नैन यार से
मुझे प्यार का इंतजार है।
उसे गुल नजर करूं मैं।
मेरा दिल बेकरार है।
छोड़ो दिल को मेरे यार।
गुलदस्ता तैयार है।
प्यार चढ़ेगा परवान, अगर।
गुलाबी गुल स्वीकार है।
फिर वो तेरा प्यार है।
वरना दोस्त बन जाओगे
पीला फूल नजरे यार है।
बात न बनी तो
सफेद से हार स्वीकार है।
शांति की बहार है।
सभी रंग के गुलों से सजा
गुलदस्ता तैयार है।
मेरे दोस्त अब किसका इंतज़ार है।
तेरा प्यार नजरे यार है।
रंगों से जीवन में आती बहार है।
जहां न हों रंग तो जीवन बेजार है।
दोस्ती में भी
दोस्तों का गुलदस्ता होता है।
सीधे, तेजतर्रार, भावुक
आलोचक, मस्ती करने वाले,
परीक्षा लेने वाले
आगे बढ़ाने वाले मिलते यार हैं।
जिंदगी में चार चांद लगाते यार हैं।
दोस्तों से जिंदगी में रहती बहार है।
सलामत सभी की दोस्ती का गुलदस्ता
ऐसी मंशा- ऐ - यार है।
सलामत रहो दोस्तों, आती रहती बहार है।
तुम्हारी यादों से चेहरे पर आती बहार है।
देवेंद्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 10 फरवरी 2025,©
रेटिंग 9.8/10
#H475 7 मासूम (7 Innocents)
#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...
-
#H054 नया सवेरा (New Dawn) विदाई को अन्त न समझो। यह तो एक नया सवेरा है। जो जोड़ा है, अब तक तुमने, उसमें नया और कुछ जुड़ जाना है। सीख...
-
#H022 गुरु मार्ग (Teachings) समाज में रहे भाईचारा, एकता,सच्चा धर्म, सेवा, मानवता है, मूल सिद्धांत तुम्हारा । धर्मिक सहिष्णुता और बढ़ाओ।...
-
#H115 तेरा कितना हुआ (Increment) "यह कविता वेतन वृद्धि और पदोन्नति की घोषणा के बाद कर्मचारियों में उत्पन्न मानवीय वातावरण को दर्शाती ...