Tuesday, February 4, 2025

#H370 मोमबत्ती (Candle) 🕯️

#H370
मोमबत्ती (Candle) 🕯️

सूरज अस्त‌ हो गया।
अब अंधेरा छा गया
मोमबत्ती जला ली ।
जलती मोमबत्ती पर
मेरी नज़र जाती रही ।
दिमाग में सोच आती रही ।

मोमबत्ती रोशनी देती रही
खुद जलती रही ।
मोम पिघलती रही।
लौ हवा से हिलती रही।
पर वो जलती रही।
खुद अंधेरे में खड़ी रही।
पर और चीजों को दमकाती रही
अंधेरे से  लड़ती रही
अंधेरे में तारे सी चमकती रही।
रास्ता दिखाती रही।
अस्तित्व को खोती रही।
अंत तक रोशनी देती रही

सुगंधी हो, सामान्य‌‌ मोमबत्ती
रोशनी‌ सदा सभी देती रहीं।

सीख हमें देती रही ।
बने अगर तुम मोमबत्ती ।
रोशनी देते रहोगे ।
खुद में जलते रहोगे ।
दिक्कत से दो - चार होते रहोगे।
अस्तित्व को खो दोगे।
पहचान को मोहताज रहोगे।
पर बाद में याद आते रहोगे।
सम्मान पाते रहोगे।

देवेंद्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 04 फरवरी 2025,©
रेटिंग 9.8/10

#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...