#H366
चाय ऐसे बना लो (Make tea like this)
जब बनाना चाहो चाय।
जितने कप चाय चाहो।
उसके आधे कप पानी डालो।
आधा कप अतिरिक्त जलने को डालो।
अदरक कूटकर उसमें डालो।
एक चम्मच चाय पत्ती डालो।
प्रति कप, आधा चम्मच चीनी डालो।
तुलसी के 4-5 पत्ते भी डालो।
फिर इसको खूब उबालो।
जब भीनी भीनी खुशबू आए।
अगर चाहो अलग स्वाद
तो इलायची या लौंग या नमक डालो।
गुड़ से तुम चाय बनालो।
अब इसमें
उसके आधे कप उबला दूध डालो।
फिर इसको खूब उबालो।
जब भीनी-भीनी खुशबू आए।
समझो चाय हुई तैयार
अब छानकर कप में डालो।
अब चाय पियो और
दोस्तों को पिला लो।
चाय और तरह की भी होती ।
ग्रीन टी, जिंजर टीम,
लेमन टी, ब्लैक टी
पानी उबालो,
कप में टी बैग डालो।
थोड़ा इसे हिला लो।
बिना चीनी के
चुस्कियां लगा लो।
पीते पीते वजन घटालो।
अपनी सेहत बना लो।
सुबह - सुबह चाय की चुस्की लगाते
ब्रेकफास्ट में पीते
दोपहर बाद चाय पीते
शाम को घर आने पर पीते
कोई मेहमान आए
तो चाय पिलाते।
कुछ तो लंच और डिनर के
बाद भी चाय पीते।
बहुत तो चाय के शौकीन होते।
बाजार में कुल्लड़ में चाय देते।
स्वास्थ्य और पर्यावरण को बचाते।
कुछ तो चाय को
कलयुग का अमृत बताते।
बिना इसके रिश्ते न बनते।
देवेंद्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 31 जनवरी 2025, ©
रेटिंग 9.5/10
#H475 7 मासूम (7 Innocents)
#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...
-
#H054 नया सवेरा (New Dawn) विदाई को अन्त न समझो। यह तो एक नया सवेरा है। जो जोड़ा है, अब तक तुमने, उसमें नया और कुछ जुड़ जाना है। सीख...
-
#H022 गुरु मार्ग (Teachings) समाज में रहे भाईचारा, एकता,सच्चा धर्म, सेवा, मानवता है, मूल सिद्धांत तुम्हारा । धर्मिक सहिष्णुता और बढ़ाओ।...
-
#H115 तेरा कितना हुआ (Increment) "यह कविता वेतन वृद्धि और पदोन्नति की घोषणा के बाद कर्मचारियों में उत्पन्न मानवीय वातावरण को दर्शाती ...