Friday, January 17, 2025

#H354 सड़क किनारे तटबंध (Road side embankment)

#H354
सड़क किनारे तटबंध (Road side embankment)

कोई तटबंध कब लगाए ?
जब समस्या से थक जाए।
प्रशासन आंख मूंद सो जाए।
शहर का गंदा पानी सड़क पर
हर समय आने लग जाए।

तब सड़क किनारे
किसान तटबंध लगाए।
अपना खेत बचाए।
नई सड़क के ऊपर
पानी बहता जाए।
जल्दी सड़क नाला बन जाए।

सड़क पर आवागमन
मुश्किल होता जाए।
पैदल पानी में घुसकर जाए।
मोटरसाइकिल वाले
फिसल फिसल जाए।

सड़क किनारे कुछ मजदूर
अपना परिवार बसाए।
वहीं खाना बनाएं
रात बिताएं, सांसों में बदबू पाएं
समझ न आता मुझको
बेचारे परिवार कैसे समय बिताए।

गंदा पानी चढ़ता जाए।
सड़क पर आगे बढ़ता जाए।
सड़क किनारे तटबंध,
समाधान न बन पाए।

यह दृश्य नासमझ को
बहुत अन्दर तक हिलाए।
ऐसे दृश्य देश में
बहुत जगह मिल जाएं

प्रशासन कब जागेगा ? जब
नाला समय पर बनाए।
परिवारों को बचाए।
खेत बचाए। सड़क बचाए।
देश की सम्पत्ति बचाए।
तटबंध लगाने की
फिर नौबत न आए।

यह दृश्य हम तो
नंदरामपुरवास से
जड़थल सड़क की बतलाए।

देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक  17 जनवरी 2025,©
रेटिंग 9/10

#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...