Wednesday, January 8, 2025

#H346 मैं कौन हूॅं। (Who am I ? )

#H346
मैं कौन हूॅं। (Who am I ? )

मैं कौन हूॅं,
मैं न हिन्दू हूॅं, मैं न मुस्लिम हूॅं
न हूॅं सिख और ईसाई।
कब समझोगे मेरे भाई।

गरीबी का दंश लिए,
मंहगाई की मार झेलते हुए,
आपस में लड़ते झगड़ते,
तिरंगे के लिए बलिदान देते हुए,
देश की तरक्की का अरमान लिए हुए,
खामोशी से जीते हुए।
आज तक टैक्स में दी अपनी कमाई।

छोटी - छोटी सी बातों
पर झल्लाते हुए,
आंखों में  देश के लिए,
अच्छा होने का सपना लिए,
अपना सब कुछ देते हुए।
बेटों - बेटियों को सीमा पर भेजते हुए।
नेताओं के हाथ भटकते हुए,
बच्चों को बेरोज़गार देखते हुए।
दिल पर पत्थर रखकर,
अच्छा होने की आस जताते हुए।
बेपनाह प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष
टैक्स चुकाते हुए,
गुमनामी में जीते हुए।
आज तक आपत्ति न जताई।
संसद वापसी की आवाज न लगाई।

कब समझोगे मेरे भाई।
मैं कौन हूॅं
मैं न हिन्दू हूॅं, मैं न मुस्लिम हूॅं
न हूॅं सिख और ईसाई।
मैं 1/140 करोड़  भारत हूॅं।
इस देश का अंश हूॅं।
मैं ही हिन्दुस्तान हूॅं।
बोलो मैं ही मेरी पहचान हूॅं।
देश से ही हमने पहचान पाई।

देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 08 जनवरी 2025,©
रेटिंग 9.5/10

#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...