Tuesday, January 7, 2025

#H345 कीमत (Price)

#H345
कीमत (Price)

बच्चों को पैसे की कीमत,
कोई कैसे समझाए।
बचत की आदत कैसे जगाए।
बच्चा आसानी से समझ न पाए।

जेब खर्च थमाओ।
बोलो जो मन चाहे खाओ,
खरीदो और बचाओ।
अगर बचाए रुपये ।
जो चाहो, अपनी बचत से खरीदो।
समय सीमा निर्धारित कर दो।

बाजार लेकर जाओ
खरीदारी दिखलाओ।
रुपये से ही सामान मिलता है
बाजार से सिखाओ।

गुल्लक दिलवाओ।
बच्चा जितना बचाए।
उस भी कुछ इनाम लगाओ।
बचाने को प्रेरित करते जाओ।

जरुरत का सामान बच्चे को
खरीदने को बोलो।
खुद के पैसों से न खरीद पाए।
जब हार मान जाए।
तब खरीदकर दो।

संवाद बिठाओ।
पैसा कब मिलता है ?
पैसा कैसे हासिल होता है ?
यह समझाओ।

अनाथ आश्रम घुमाओ।
मंदिर ले जाओ।
गरीबों की मदद कराओ।
उसकी मदद से भी बंटवाओ।
जितना अपनी बचत से बांटे।
उस पर भी एक इनाम लगाओ।
ऐसे बचत का मूलमंत्र सिखाओ।
ऊपर से अच्छे संस्कार जगाओ।

देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 7 जनवरी 2025,©
रेटिंग 9/10

#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...