Tuesday, December 24, 2024

#H334 मानसिक बधिर (Mentally deaf)

#H334
मानसिक बधिर (Mentally deaf)

प्रशासन जब बधिर हो जाए ।
उसको कुछ सुनाई ना दे ।
बस अपनी बोले जाए ।
अपने ही मन की करवाए।
गलत हो जाने की ,
जिम्मेदारी लेने से ,
सदा पीछे हठ जाए।
जनता फिर ,
बहुत परेशान हो जाए।

जिसमें क्षमता ना हो सुनने की,
उसकी कमजोरी तो समझ आए।
जब कोई सुन सकता हो ।
फिर भी अपनी ही रट लगाए।
फिर मेरा मन भी उसको
मानसिक बधिर कहलाए।
यह आवाज मेरे दिल से आए।

अब जो जैसा हो रहा है ।
होने दो उसको ,
अब हमसे भी कुछ ना पाए।
जब बहरा अपनी ही ,
रट हर वक्त लगाए।
कोई समाधान न सुझाए।
सुझाया हल भी समझ न पाए।

कोई जाए और उसको समझाए।
समस्या संयम से ही होती है हल।
हड़-बड़ी में कुछ हाथ न आए।
वरना बनता काम बिगड़ जाए।
टीम वर्क से ही  कुछ हो पाए।
जिसके पास न हो अधिकार
वो अपना अधिकार कैसे लगाए।
ये मानसिक बधिर न समझ पाए।

ऐसे माहौल से जनता भी 
मानसिक बधिर बन जाए।
अपने कर्तव्य न निभाए।
पर हक पाने को शोर मचाए।

बच्चे भी मोबाइल ,
इस्तेमाल करते करते ।
मानसिक बधिर हो जाएं।
घरवाले आवाज लगाएं
सुनकर भी अनदेखा कर जाएं।

देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 24 दिसम्बर 2024,©
रेटिंग 9.5/10

#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...