Friday, December 13, 2024

#H325 धूप (Sunlight)

#H325
धूप (Sunlight)

धूप क्या होती है
धूप रोशनी होती है
धूप शक्ति होती है

धूप कैसी होती है
धूप गर्मी होती है

धूप कब आती है
धूप सुबह को आती है
धूप दिन में रहती है

धूप कहां से आती है
धूप सूरज से आती है

धूप कहां को जाती है
धूप कण-कण में समाती है

धूप कब जाती है
धूप शाम को जाती है
धूप बादलों में छुप जाती है

धूप क्या बनाती है
धूप जीवन लाती है
धूप पेड़ पौधे बढ़ाती है
धूप फसलों को पकाती है
धूप सबको सुखाती है

धूप हमको क्या सिखाती है
धूप कण-कण में समाती है
कण-कण को सब कुछ दे जाती है
धूप खुद मिट जाती है
धूप हमको यह सिखाती है

धूप हमको क्यों भाती है
धूप हमको ऊर्जा दे जाती है
धूप लोगों के मन को हर्षाती है

धूप हमको पछताने का भी
मौका क्यों नहीं देती है
धूप न लेने वालों की
हड्डियां गलती जाती हैं
धूप न लेने की आदत
जीवन को मुश्किल बनाती है।

धूप कब धीमी हो जाती है
दोपहर बाद में धीमी हो जाती है
शाम को गायब हो जाती है

धूप कब हमको झुलसाती है
गर्मियों में धूप हमको झुलसाती है
लू लगने का कारण भी बन जाती हैं

धूप बिना हड्डियां क्यों
कमजोर होती जाती है
डी3 ने मिलने कमजोर हो जाती है।
धूप विटामिन डी3 का
असीमित श्रोत होती है।

धूप सूरज का आशीर्वाद
बन आती है।
प्रकृति को जिंदा होने का
एहसास कराती है

धूप का सेवन करते जाओ
बल बुद्धि को पाते जाओ।
जीवन में हर मंजिल पाओ।
खुशी से धूप का धन्यवाद बताओ।

देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 13 दिसंबर 2024,©
रेटिंग 9/10

#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...