एक छोटी सी गलती ( A small mistake)
पहली बार कोई ग्राहक
तेरे नाम से आ जाए,
दोबारा तो ग्राहक
केवल तेरी गुणवत्ता से ही आए।
जो ग्राहकों में और नाम बनाए,
दुनिया में पहचान बनती जाए।
एक छोटी सी गलती
पार्ट रिजेक्ट कराए,
असेंबली रिजेक्ट कराए,
कार रिजेक्ट कराए।
गलती ज्यों-ज्यों आगे बढ़ती जाए,
हानि भी बढ़ती जाए।
दुर्घटना भी करवाए,
लोगों की जान जाए।
पूरा लॉट रिजेक्ट कराए,
जुर्माना ऊपर से लगवाए,
अप्रत्याशित दावा भरवाए।
कंपनी का नाम डुबोए,
कभी-कभी कंपनी बंद कराए।
एक छोटी सी गलती
गुणवत्ता का महत्व बताए।
गलती पहले स्तर
पर ही पकड़ी जाए,
फिर न दोहराई जाए।
एक छोटी सी गलती,
बड़ा नुकसान कराए।
हम डिजाइन में पोकायोके
अधिक से अधिक लगाएं,
गलतियों से तभी बच पाएं।
बस भाइयों,
आप ही के द्वारा कंपनी
ऐसी छोटी गलती से बच पाए।
जेएच शिद्दत से करो,
"फोर एम चेंज" की हर हाल में
परिणामों की जांच करो।
"स्टॉप-काॅल-वेट" का पालन करो।
सक्षम को ही काम पर लगाओ,
एक छोटी सी गलती से ,
कंपनी को बचाओ।
गुणवत्ता से कंपनी का नाम बनाओ,
जग में गुणगान कराओ।
खुद को गुणवत्ता का रचयिता बनाओ,
ईमानदारी से कर्तव्य निभाओ।
देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक: 05 नवम्बर 2024,©
रेटिंग 9/10