जमघट (Get-together)
बहुत दिनों बाद
यह दिन आया हैं
कंपनी ने जब यहाॅं पर
कर्मचारियों का
जमघट लगाया है
इस फार्म हाउस पर
हम सभी को बुलाया है
बहुत अच्छा किया
जो सबको यहां बुलाया है।
न कोई छोटा है आज
न कोई बड़ा है आज
बस आज यहाॅं खुशियों
का मेला सजा है।
घूमो फिरो यहां पर खुलकर
स्टेज पर नाचो, गाओ, झूमो
अपना कौशल दिखलाओ
देशी पकवान खाओ।
साथियों का मन बहलाओ
और साथियों,
यहाॅं तुम पुरस्कार भी पाओ।
खुशी से आज दिन मनाओ
कुछ अच्छे पल
यहां से लेकर जाओ
अपनों को घर पर ये सुनाओ।
जीता हुआ पुरस्कार दिखाओ।
साथियों की खुशी बढ़ाओ।
कल से फिर काम में जुट जाओ।
हम प्रबंधन से गुहार लगाते
सभी को अगले साल
फिर किसी और जगह बुलाओ।
देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 14 नवम्बर 2024,©
रेटिंग 9.5/10