#H299
धनतेरस (Dhanteras)धनतेरस मनाओ
कुछ ना कुछ
खरीद कर घर जरूर लाओ
लाला जी का
खूब मुनाफा करवाओ।
धनतेरस पर खरीदारी से
धन-धान्य संपन्नता घर आएगी
कौन बतलाया है
यह तो व्यापारियों
झोल झाल है।
वरना आज तक कोई
खर्चा कर
संपन्नता घर लाया है।
हमें अब तक समझ नहीं आया है।
कोई चम्मच खरीद लाया है।
कोई आभूषणों में माल लगाया है।
लाला ने खूब मुनाफा कमाया है।
त्योहार मनाओ
पर जरूरत का सामान ही
खरीदकर घर लाओ।
बचत और निवेश को
अगला कदम बनाओ।
देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 29 अक्टूबर 2024,©
रेटिंग 8.5/10