#H236
हमदर्द (Sympathizer)
हमदर्द साथ थे, वक्त बेरहम था।
हम दर्द सहते रहे।
हमदर्द, हमदर्द न हो सके।
वक्त बेदर्द से हमदर्द हो गया।
दर्द को तो ले गया।
हमको हमीं से जुदा कर गया।
हमदर्द साथ बैठे रहे।
हम तो दर्द के हमसफ़र हो गये।
ऐ "नासमझ" समझ ले।
दर्द ही तेरा हमदर्द है।
दर्द ही हमसफर है।
जमाना तो बहुत बेदर्द है।
उसे तो सदा अपनी पड़ी है।
किसी और की उसको कहाँ कद्र है।
हमदर्द साथ थे, वक्त बेरहम था।
हम दर्द सहते रहे।
हमदर्द, हमदर्द न हो सके।
हम दर्द के हमसफ़र हो गये।
देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 31 अगस्त 2024,©
रेटिंग 8/10