Saturday, April 27, 2024

#H128 जनहित में किसका हित है? (Who's Interest is in Public Interest)

#H128

जनहित में किसका हित है(Who's Interest is in Public Interest) 


"कविता में व्यक्तिगत लाभ, झूठे शुभचिंतकों और जनता के हित के बारे में प्रकाश डाला गया है"

मेरा हित मैं साधुंगा

तेरा हित तू साधेगा

उसका हित वो साधेगा

सबका हित भगवन साधेगा


मेरे हित में क्या तेरा हित है

तेरे हित में क्या मेरा हित है

उसके हित में किसका हित है


मेरे हित में क्या सबका हित है

तेरे हित में क्या सबका हित है

उसके हित में क्या सबका हित है


यह मैं देखूंगा, तू देखेगा,सब देखेंगे

किसके हित में किसका हित है

मेरे हित में क्या तेरा हित है

तेरे हित में क्या मेरा हित है

उसके हित में क्या जनहित है


जिसमें सबका हित है उसमें मेरा हित है

तेरे हित में सबका हित है

यह सब देखेंगे, तेरे हित में मेरा हित है


केवल मेरा हित, केवल तेरा हित

यह नहीं है जनहित में

जनहित में सबका हित है

जनहित में सबका हित है

जनहित में उसका हित नहीं है


मेरा हित मैं साधुंगा, तेरा हित तू साधेगा

मैं तेरा और तू मेरा हित साधेगा

तब ही सबका हित भगवन साधेगा


देवेन्द्र प्रताप "नासमझ" ©

रेटिंग 8.5/10


#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...