Thursday, April 25, 2024

#H126 आज का बच्चा (Today's Child)

#H126

आज का बच्चा (Today's Child) 

"कविता में  बच्चों के स्क्रीन के प्रति लत के प्रभाव के बारे में दर्शाया गया है"

बच्चा जब थक जाता है
तब सो जाता है
वरना टीवी के सामने टिक जाता है
न मिले टीवी तो
मोबाइल पर लग जाता है
स्क्रीन मैनिया रोग लग जाता है
चिड़चिड़ा हो जाता है
गुस्सा भी बढ़ जाता है।

हर किसी से लड़ जाता है
जल्दी समझाने में नहीं आता है।
समय से पहले बच्चा जवान होता जाता है।
आखों पर चश्मा जल्दी चढ़ जाता है
तर्क शक्ति कम हो जाती है
जिम्मेदारी लेने से घबराता है
आज का बच्चा जब थक जाता है
तब सो जाता है
वरना टीवी के सामने टिक जाता है

बच्चों के साथ जो समय बिताता है।
उनका विश्वास कमाता है।
बच्चा भी अच्छा करता जाता है।
ऐसा करने से घर का माहौल बदल जाता है।
"नासमझ" तुमसे घर में मोबाइल कम
इस्तेमाल करने की गुहार लगाता है।

देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"

दिनांक 13 अप्रैल 2024,©

रेटिंग 9/10

#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...