#H116
बाबा साहेब" आपने फिर से आना होगा
भारतीय संबिधान को रचने वाले
नई दिशा देश को देने वाले
छुआछूत को सहने वाले
विदेश से विधि पढ़ने वाले
पढ़ पढ़कर खुद की किस्मत गढ़ने वाले
32 - डिग्रियाँ हासिल करने वाले
बिपक्षियों में अपनी साख गढ़ने वाले
शिक्षा का महत्व सिखाने वाले
समानता के लिए लड़ने वाले
दलितों के लिए लड़ने वाले
शिक्षा को आगे लाने वाले
महिलाओं को हक दिलवाने वाले
संविधान को रचने वाले
नई दिशा देश को देने वाले
पहले विधि मंत्री बनने वाले
छुआछूत से लड़ने वाले
पिछड़ों के लिए लड़ने वाले
"बाबा साहेब अम्बेडकर" कहलाने वाले
मरणोपरांत भारत रत्न को पाने वाले
संविधान को रचने वाले
नई दिशा देश को देने वाले
ये शिक्षा देने वाले
शिक्षित बनो ,
निर्भीक बनो
संगठित रहो
सबको साथ लेकर चलो
ऐसा बतलाने वाले
संविधान को रचने वाले
नई दिशा देश को देने वाले
महिलाओं को पूरा हक,
अभी मिला नहीं है
बंचित पूरा बढ़ा नहीं है
भारत जैसा सोचा था आपने
अभी पूरी तरह से बना नहीं है
भ्रष्ट नेताओं का घर
अभी भरा नहीं है
भ्रष्टाचार अभी हटा नहीं है
बंचित, दलितों और पिछड़ों को
भ्रष्ट नेताओं से बचना होगा
अपने हक के लिए
खुद ही लड़ना होगा
लड़ने के लिए पढ़ना होगा
बाबा की शिक्षाओं को
अपनाना होगा
लगता है बाबा आपने
एक बार फिर आना होगा
आरक्षण की उल्झी गुत्थी को
आपने सुलझाना होगा
हर समाज को आगे लाना होगा
शोषित बंचित हर समाज में
हो सकता है, नेताओं को
यह बतलाना होगा
संपन्न दलितों को
"दलित" शब्द से आगे आना होगा
हर समाज को आगे लाना होगा
अभी कुछ नहीं किया तो
भारत ने फिर पछताना होगा
हर बंचित यह कहता रहेगा
बाबा तेरा नाम, अमर रहेगा
जब तक हिन्दुस्तान रहेगा
गाता रहेगा यह, जन जन दिल से
"चैत्य भूमि" पर जाता रहेगा
शिक्षा से ही बंचित
बलवान बनता रहेगा
समाज में अपना मुकाम
पाता रहेगा
बाबा साहेब का यश
गाता रहेगा
Dated 14.04.2023, ©
रेटिंग 9.5/10