#H107
धरती तपने वाली है (The Earth is going to heat up)
गर्मी आने वाली है
पसीना लाने वाली है
शरीर में जल की कमी रहने वाली है
चेहरा झुलसाने वाली है
गर्मी आने वाली है
पौधों को सुखाने वाली
गला सुखाने वाली है
तालाब सुखाने वाली है
नदियाँ मरने वाली हैं
लस्सी आने वाली है
नीबू पानी लाने वाली है
जल्दी लू चलने वाली है
सत्तू लाने वाली है
गर्मी आने वाली है
चेहरा झुलसाने वाली
चेहरा ढंकर ही बाहर
जनता निकलने वाली है
कपड़े कम करने वाली है
आंधी लाने वाली है
पछुआ हवा चलाने वाली
पंखा एसी कूलर चलवाने वाली है
मच्छर लाने वाली है
गर्मी आने वाली है
पानी की बोतल साथ में
दिन भर रहने वाली है
पानी की सप्लाई कम आने वाली है
पानी ज्यादा बिकवाने बाली है
कहाँ प्याऊ लगाते थे हमारे बुजुर्ग
समाज सेवा के लिए
आज पानी बेचा जाता है
मुनाफे के लिए
धरती तपने वाली है
जल्द ही एक दिन पानी के लिए
विश्व में बड़ी लड़ाई होने वाली है
ग्लेशियर ज्यादा पिघलाने वाली
बाढ़ को लाने वाली
गर्मी आने वाली है
धरती तपने वाली है
देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
©
रेटिंग 9.5/10